Thursday , November 20 2025

छत्तीसगढ़: बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की हुई मरम्मत, आवागमन बहाल

लगातार बारिश से जगदलपुर जिले की कई मुख्य सड़कों को नुकसान पहुंचा। जिससे आमजन को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति को देखते हुए कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी।

प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का चिन्हित कर गड्ढों को भरवाया गया और आवागमन को सुचारु बनाया गया। प्रमुख मार्गों में जगदलपुर-दंतेवाड़ा मार्ग, कोडेनार-लोहंडीगुड़ा मार्ग सहित अन्य रास्तों की मरम्मत कर यातायात बहाल किया गया है। इसी क्रम में लोहंडीगुड़ा से मांदर-आंजर मार्ग को भी सुधार कर लोगों के लिए सुगम बना दिया गया है।

संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ और बारिश से क्षतिग्रस्त अन्य मार्गों को भी प्राथमिकता से ठीक किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों और आम नागरिकों को यातायात में किसी भी तरह की समस्या न हो।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें