Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच में सट्टा खिलाते तीन गिरफ्तार

भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच में सट्टा खिलाते तीन गिरफ्तार

बिलासपुर 25 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की थाना चकरभाठा पुलिस ने भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच में सट्टा खिलाते तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे T20 मैच के दौरान थाना प्रभारी चकरभाठा कलीम खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति एक स्थान पर बैठकर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा खिला रहे हैं, सूचना पर थाना चकरभाठा की टीम के द्वारा दबिश दी गई जहां तीन व्यक्तियों को भारत ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट मैच में हार जीत का लेन-देन करते घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपियों के कब्जे से पांच  नग मोबाइल एवं नकदी रकम 11600 रूपए लगभग 10 लाख रूपये की सट्टा पट्टी भी बरामद की गई।सभी आरोपी चकरभाटा मार्केट के पास एक दुकान पर बैठकर सट्टा खिला रहे थे।