बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारागांव में आज सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुर थाना की टीम मौके पर रवाना हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और प्राथमिक जांच जारी है। शव मिलने की घटना को लेकर ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बालोद जिले में पूर्व में भी सड़क किनारे शव मिलने की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।