Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत

(फाइल फोटो)

दंतेवाडा 24 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज शाम हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई।

     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षा बलों की सुकमा जिले की सीमा पर तुमकपाल एवं डब्बाकुन्ना गांव के बीच जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।दोनो तरफ से काफी देर गोलाबारी होने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए।

     पुलिस ने नक्सलियों के भागने के बाद मौके की तलाशी ली तो तीन नक्सलियों के शव पड़े मिले। सभी के शरीर पर वर्दी थी।पुलिस ने मौके से गोला बारूद और हथियार भी बरामद किया है।पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत हुई है।