Friday , August 29 2025
Home / बाजार / ट्रंप टैरिफ के टेंशन के बीच सोने में आया उछाल, जानें…

ट्रंप टैरिफ के टेंशन के बीच सोने में आया उछाल, जानें…

आज 29 अगस्त को सोने की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिली है। सुबह लगभग 11 बजे एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने में 75 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि चांदी की चमक आज फिकी हुई है। 1 किलो चांदी में सुबह 11 बजे 144 रुपये की गिरावट है। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में सोने और चांदी की क्या कीमत है?

सोने में आई तेजी, चांदी के भी बढ़े दाम, जानिए आज का भाव

इस हफ्ते के आखिरी दिन यानी 29 अगस्त, शुक्रवार के दिन सोने के दाम में हल्का उछाल आया है। सुबह 11.30 बजे एमसीएक्स में सोने का भाव 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। सबसे पहले जानते हैं कि आज सोने और चांदी का भाव कितना पहुंचा है?

कितना पहुंचा Gold Price?

एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने का भाव 102,193 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें 93 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। सोने ने अब तक 102069 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 102226 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।