आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था। 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से रौंदकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस जीत का जश्न मनाया था। स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
आरसीबी ने 17 साल बाद जीता था खिताब
फाइनल में पंजाब किंग्स को दी थी मात
भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी
इसके बाद फ्रेंचाइजी ने 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस जीत का जश्न मनाया था। खिताबी जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग घायल भी हुए थे फ्रेंचाइजी ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 25-25 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। आरसीबी ने एक्स पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है।