
नई दिल्ली 31 जुलाई।भारतीय निशानेबाजों और तीरंदाजों ने आज चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चार स्वर्ण सहित छह पदक जीते।
पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और अर्जुन बबूता ने चीन के निशानेबाजों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य प्रताप ने पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल एकल स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता।
महिलाओं की कंपाउंड एकल की एक रोमांचकारी निशानेबाजी स्पर्धा में अवनीत कौर ने अमरीका की एलिसा ग्रेस स्टरगिल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरूषों की एकल स्पर्धा में संगम प्रीत बिसला ने स्वर्ण पदक और अमन सैनी ने कांस्य पदक जीता। भारत अब तक 17 पदक जीत चुका है जिनमें नौ स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। भारत इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर है। मेजबान चीन 21 पदकों के साथ शीर्ष पर है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India