राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में सभी चुनावों के लिए मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि प्रत्येक मतदाता के पास पहचान पत्र होना चाहिए। उन्होंने मेल-इन वोटिंग को प्रतिबंधित करने की मंशा भी दोहराई। यह घोषणा चुनावी कानूनों को प्रभावित करने के ट्रंप के प्रयास को दर्शाती है।
कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप
ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर दी जानकारी
उन्होंने वोटिंग मशीनों का भी विरोध किया
हालांकि ट्रंप ने आदेश के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने मेल-इन वोटिंग (डाक द्वारा मतदान) को प्रतिबंधित करने की अपनी मंशा भी दोहराई, सिवाय उन लोगों के जो बहुत बीमार हैं या काफी दूर स्थित सैन्य सेवा में हैं। उन्होंने वोटिंग मशीनों का भी विरोध किया।