Friday , September 19 2025

असम में तूफान और बिजली गिरने में 23 लोग मारे गए

गुवाहाटी 15 मई।असम में पिछले कुछ सप्ताह में तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार इस वर्ष दो प्राकृतिक आपदाओं में राज्य के 18 जिलों में करीब बाइस हजार आठ सौ लोगों पर असर पड़ा। दस लोगों की तूफानों के कारण मौत हो गई और 13 लोग बिजली गिरने से मारे गए।

राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों से कहा है कि इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि 48 घंटे के भीतर दे दी जाए।