Thursday , September 18 2025

मुम्बई में इमारत ढ़हने से 40 से अधिक लोगो के दबे होने की आशंका

मुम्बई 16 जुलाई।मुम्‍बई के डोंगरी इलाके में आज सवेरे एक चार मंजिला इमारत के ढहने से 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है।बाबा लेन स्थित इस इमारत में 15 परिवार रह रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आपदा मोचन बल, अग्निशमन और पुलिस की टीमें घटनास्‍थल पर पहुंच गई हैं तथा बचाव कार्य में जुट गई हैं।

एनडीआरएफ ने मलबे के नीचे से दो शव निकाले हैं। बृहन मुंबई नगर निगम नियंत्रण कक्ष ने बताया कि बचाये गए तीन घायलों को जे.जे. अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। 20एंबुलेंस घटनास्‍थल पर तैनात हैं और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान कर रही है। मुंबई पुलिस भी घटनास्‍थल पर मौजूद है।  मुंबई पुलिस को डर है कि मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है।