Tuesday , November 25 2025

सोने के दाम में आया बड़ा उछाल; कितनी हो गई आपके शहर में कीमत…

सोने के दाम में आज बड़ा उछाल आया है। एमसीएक्स में अभी सोने का भाव 1123 प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। वहीं चांदी की चमक में भी तेजी आई है। चांदी में 2000 से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले 29 अगस्त शुक्रवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था।

कितना है सोने का दाम

सुबह 10.35 बजे एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने का भाव 104,975 रुपये पहुंच गया है। इसमें 1151 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले ये 103824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।