Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मिले साढ़े छह खरब के प्रस्ताव

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मिले साढ़े छह खरब के प्रस्ताव

गुवाहाटी 04 फरवरी।असम में चल रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन आज उद्योग जगत और राजनेताओं ने आसियान तथा बंगलादेश, भूटान और नेपाल से अधिक घनिष्ठ सहयोग पर जोर दिया।

सरकारी सूत्रों के अनुसार अब तक 6 खरब 51 अरब 86 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। 160 कम्पनियों के साथ सम्मेलन के पहले दिन ही 176 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

आज अभी तक कई सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें असम को केन्द्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं तलाशने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों के बारे में चर्चा हो रही है, उनमें हथकरघा, वस्त्र, हस्तशिल्प, सूचना प्रौद्योगिकी,पर्यटन, नागर विमानन, नदी परिवहन, बंदरगाह टाउनशिप शामिल हैं।

आज बांग्लादेश और कंबोडिया पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। इनमें संबंधित देशों के मंत्रियों और उद्योग जगत के प्रमुखों तथा उच्च अधिकारियों ने व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए उभरते अवसरों पर प्रस्तुति दी।