Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने 10 और उम्मीेदवारों की सूची की जारी

कांग्रेस ने 10 और उम्मीेदवारों की सूची की जारी

नई दिल्ली 24 मार्च।कांग्रेस ने 10 और उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें तीन बिहार से चार, महाराष्‍ट्र से और एक-एक उम्‍मीदवार तमिलनाडु, कर्नाटक तथा जम्‍मू-कश्‍मीर से शामिल है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर बिहार में कटिहार से और वरिष्‍ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद बंगलौर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु में सिवगंगा से भाग्‍य आज़मायेंगे।पार्टी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में बारामूला से हाजी फारुख मीर को टिकट दिया है।