Wednesday , September 3 2025
Home / खास ख़बर / यूपी: आज बुंदेलखंड और आगरा मंडल में भारी बारिश की चेतावनी

यूपी: आज बुंदेलखंड और आगरा मंडल में भारी बारिश की चेतावनी

यूपी: मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का प्रसार मध्य भारत की ओर शिफ्ट हुआ है जिसके असर से यूपी में फिलहाल चार-पांच दिनों के लिए बारिश का दायरा सिमटेगा। माैसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए प्रदेश के बुंदेलखंड और आगरा मंडल के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बृहस्पतिवार के लिए यूपी में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। मंगलवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाला की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम कमजोर पड़ा है। साथ ही मानसूनी प्रसार मध्य भारत की ओर खिसका है। इसके असर से उत्तर प्रदेश में 4 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।

इन जिलों में है भारी बारिश

हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन व आसपास के इलाकों में।
कई जिलों में स्कूलों को किया गया बंद
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एहतियात के तौर पर पहले से कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। ये ज्यादातर जिले पश्चिम यूपी के हैं। मंगलवार को भी अवध और पश्चिम यूपी के कई जिलों में छुट्टी रही है।

गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश

गौतमबुद्धनगर जनपद में संचालित सभी बोर्ड के स्कूल अत्यधिक वर्षा के कारण कल बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर बारिश को देखते हुए छुट्टी करने का निर्देश जारी किया है। जनपद के चारों ब्लॉक में परिषदीय, राजकीय,सहायता प्राप्त सीबीएसईआईसीएसई के साथ अन्य बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल में बुधवार को अवकाश घोषित रहेगा।

बरेली में भारी बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी स्कूल बंद

बरेली जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार तीसरे दिन भी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और सभी बोर्ड के स्कूलों में बुधवार को छुट्टी की घोषणा की है। यह लगातार तीसरा दिन है जब भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद किया गया है।

मेरठ में भी कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद

मेरठ में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को भी सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टी रहेगी।

राजधानी में बुधवार को भी पड़ सकती हैं फुहारें

राजधानी में बुधवार के बाद कुछ दिनों के लिए बारिश धीमी पड़ेगी। धूप खिलने की वजह से उमस भरी गर्मी दोबारा सिर उठाएगी और लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेगी। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में बूंदाबांदी की संभावना है। बृहस्पतिवार से अगले पांच दिनों के लिए बारिश की तीव्रता में कमी के आसार हैं। मंगलवार को सुबह लखनऊ में छिटपुट बूंदाबांदी हुई। दिन में बादलों की आवाजाही और धूप-छांव की स्थिति ने दोपहर बाद उमस और तापमान में इजाफा किया।

अगले दो दिनों में 2 डिग्री तक चढ़ेगा दिन का पारा

माैसम विभाग की ओर से राजधानी में बुधवार के बाद बारिश थमने और धूप के असर से अगले दो दिनों में 2 डिग्री तक की उछाल का पूर्वानुमान है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 3.4 डिगी की उछाल के साथ 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।वहीं रात का पारा 2.9 डिग्री की बढ़त के साथ 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।