Tuesday , January 14 2025
Home / MainSlide / मोदी-शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं: राहुल गांधी

मोदी-शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को सील किए जाने और दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर के बार सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ”सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता.” राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बार फिर कहा कि मोदी-शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं.

राहुल ने कहा कि वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश की रक्षा और समाज में सौहार्द कायम रखने का काम करते रहेंगे. इसी के साथ उन्होंने यह कहते हुए चुनौती दी कि सरकार को जो करना है, कर ले.