जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं उनके 302 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह 9 पायदान चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंचे। वहीं मोहम्मद नबी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजe ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 3 सितंबर को जारी ताजe रैंकिंग में रजा दो पायदान ऊपर चढ़कर वनडे में नए वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए। 39 साल के सिकंदर के खाते में अब 302 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।
दरअसल, सिकंदर रजा ने पिछले हफ्ते हरारे में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले वनडे में 87 गेंदों पर 92 रन बनाए और गेंदबाजी में 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया।
वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन की बदौलत रजा ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (292 अंक) और अजमतुल्लाह उमरजई (296 अंक) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह 9 पायदान चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गए।
वहीं, पाथुम निसंका बैटिंग रैंकिंग्स में टॉप-10 के करीब पहुंच गए। उन्होंने 7 स्थान की छलांग लगाते हुए 13वां पायदान हासिल कर लिया है। दो मैचों की सीरीज में उन्होंने 122 रन बनाए, जिसकी वजह से उनका रेटिंग प्वाइंट अब 654 हो गया है। जेनिथ लियानगे ने 13 स्थान की छलांग लगाकर 29वां स्थान हासिल कर लिया है।
जबकि बॉलिंग रैंकिंग में पेसर असिथा फर्नांडो ने 6 स्थान की छलांग लगाई और वह 31वें पायदान और दिलशान मधुशंका ने 8 स्थान की छलांग के साथ 52वां पायदान हासिल किया।
नबी की रैंकिंग में बदलाव
वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी पिछड़ गए, लेकिन टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में उन्होंने दमदार वापसी की। नबी इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गए हैं और अब भारत के हार्दिक पांड्या के पीछे हैं।
नबी ने पिछले हफ्ते शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज (यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ) में 3 मैचों में 4 विकेट झटके।
बाकी किन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जदरान टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 पायदान चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ क्रमशः 63 (40) और 65 (45) रन बनाए।