Wednesday , September 3 2025
Home / MainSlide / वैष्णो देवी यात्रा 9वें दिन भी स्थगित, कश्मीर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

वैष्णो देवी यात्रा 9वें दिन भी स्थगित, कश्मीर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

जम्मू, 03 सितम्बर।कश्मीर घाटी में मंगलवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। प्रशासन ने बुधवार को एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। दक्षिण और मध्य कश्मीर के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं, जबकि झेलम नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

  संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने बताया कि “बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान बंद करने का फैसला लिया गया है। प्रशासन की टीमें हालात पर नज़र रख रही हैं और आपातकालीन योजनाएं तैयार हैं। लोगों से अपील है कि वे नदियों और झीलों के पास न जाएं।”

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है।इस दौरान कोकरनाग में 68.2 मिमी,काजीगुंड में 68 मिमी,पहलगाम में 55 मिमी,श्रीनगर में 32 मिमी तथा सबसे अधिक रियासी (जम्मू क्षेत्र) में 203 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

 लगातार बारिश और भूस्खलन के खतरे के चलते त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा बुधवार को लगातार नौवें दिन भी बंद रही। आधार शिविर कटरा में 24 घंटों के भीतर 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।

26 अगस्त को यात्रा रोकने के कुछ ही घंटे बाद अर्धकुंवारी मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मौत और 20 घायल हो गए थे।

 हालांकि मंदिर के कपाट खुले हुए हैं और पुजारी नियमित पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कटरा पहुंचे श्रद्धालु अभी दर्शनी ड्योढ़ी तक जाकर पूजा कर रहे हैं।भारी बारिश के कारण बाणगंगा नदी सहित कई नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यात्रा तभी शुरू होगी जब हालात सामान्य होंगे और मंदिर तक जाने वाले 12 किमी लंबे मार्ग से सभी बाधाएं हटा दी जाएंगी।