
सुकमा 26 मार्च।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज भोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए।मारे गए नक्सलियों में दो महिला भी शामिल हैं।इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए है।
बस्तर के पुलि महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने यह जानकारी देते बताया कि सूचना के आधार पर कल सीआरपीएफ की डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम बोदाकोडे गांव की ओर रवाना हुई थी आज तड़के नक्सली और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया।सभी के शव बरामद कर लिए गए है। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल है।
उन्होने बताया कि मौके में देखे गए खून के धब्बे से लगता है कि लगभग 10 से 15 नक्सली घटना में हताहत हुए हैं फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।उन्होने बताया कि मारे गए नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल,दो 303 बोर की राइफल एवं अन्य हथियार बरामद किए गए है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India