Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / उत्तरप्रदेश में बस के डिवाइडर से टकरा जाने से 18 की मौत

उत्तरप्रदेश में बस के डिवाइडर से टकरा जाने से 18 की मौत

लखनऊ 13 जून।उत्‍तरप्रदेश में मैनपुरी में आज सुबह एक बस के सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने से हुए हादसे में  18 लोगो की मौत हो गई है।

इटावा में सैफई के आयुर्विज्ञान संस्‍थान में भर्ती 26 घायलों में से दो ने दम तोड़ दिया। मृतकों में ज्‍यादातर की पहचान की जा चुकी है और वे कन्‍नौज, मैनपुरी और फरूखाबाद जिलों के हैं। हादसा जयपुर से फरूखाबाद जा रही बस के सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने से हुआ।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रत्‍येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने अधिकारियों को घायलों को सभी चिकित्‍सा सुविधाएं उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए मृतकों के शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना की है।