Monday , January 12 2026

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए पर्चे भरने का काम जारी

नई दिल्ली 31 मार्च।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए पर्चे भरने का काम जारी है। इस चरण में 14 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 115 निर्वाचन क्षेत्रों में 23 अप्रैल को मतदान होगा। 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

केरल में कल 29 उम्‍मीदवारों के नामांकन के साथ ही राज्‍य में पर्चे भरने वालों की संख्‍या 52 हो गयी है।राज्‍य  में लोकसभा की सभी 20 सीटों पर तीसरे चरण में ही वोट डाले जाएंगे।

इस बीच असम में सभी प्रमुख दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पहुंच रहे हैं।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा कल से असम का दौरा करेंगे।पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी भी जल्‍दी ही राज्‍य में एक रैली को संबोधित करेंगी।वरिष्‍ठ भाजपा नेता और असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा कई अन्‍य नेता भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं।