Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

( फाइल फोटो)

श्रीनगर 17 अक्टूबर।जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर के फतेह कदल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है।

केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने का सुराग मिलने पर इस इलाके में कार्रवाई की।सुरक्षाबलों पर एक मकान के अंदर से गोलियां चलाई गई्। जवाबी कार्रवाई में ये आतंकी मारे गए।

श्रीनगर के पुलिस महानिरीक्षक स्‍वयं प्रकाश पाणि ने बताया कि..स्‍पैसिफिक कंफर्मेशन पर फतेह कदल एरिया में कॉडर्न हुआ था। एक घर पर कॉडर्न सर्चिस चल रही थी। तो वहां पर फायरिंग हुई। अंधाधुंध फायरिंग में तीन बॉडी रिकवर की गई हैं और उनकी पहचान अभी की जा रही है। और इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया..।