
आइजोल, 13 सितंबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मिजोरम की राजधानी आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, ऊर्जा और खेल से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं।
श्री मोदी खराब मौसम के कारण सीधे कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आइजोल पहली बार भारत के रेलवे मानचित्र पर शामिल हुआ है।
प्रधानमंत्री ने बैराबी–सैरांग रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि अब सैरांग से दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस चलेगी। इससे न केवल व्यापार और रोजगार बढ़ेगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यटन के अवसर भी खुलेंगे।
मोदी ने कहा कि मिजोरम खेलों की भूमि है और सरकार खेलो इंडिया योजना के तहत आधुनिक खेल ढांचे उपलब्ध करा रही है। उन्होंने पूर्वोत्तर की समृद्ध संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल से जोड़कर बढ़ावा देने की बात भी कही।
प्रधानमंत्री ने हाल में लागू अगली पीढ़ी की जीएसटी का उल्लेख करते हुए बताया कि अब कई वस्तुएं और सेवाएं सस्ती हुई हैं, जिससे आम परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8% रही है, जिससे भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक विकसित भारत का निर्माण लोगों के सशक्तिकरण से होगा और मिजोरम इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह, मुख्यमंत्री लालदुहोमा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India