Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / मतदातापर्चियों के बारे में सुको ने विपक्षी दलों से मांगा जवाब

मतदातापर्चियों के बारे में सुको ने विपक्षी दलों से मांगा जवाब

नई दिल्ली 01अप्रैल।उच्‍चतम न्‍यायलय ने 21 दलों के नेताओं को मतदातापर्चियों के बारे में निर्वाचन आयोग के हलफनामे से संबंधित अपना जवाब एक हफ्ते के भीतर दाखिल करने का निर्देश दिया है।

आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चन्‍द्रबाबू नायडु के नेतृत्‍व में इन विपक्षी नेताओं ने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि प्रत्‍येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कम से कम 50 प्रतिशत मतदान मशीनों की मतदाता पर्चियों की जॉंच की जाए।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने विपक्षी दलों के वकील ए एम सिंघवी को निर्देश दिया कि वे अगले सोमवार तक अपना जवाब दाखिल करें।