तीन माह के बाद केदारनाथ धाम के लिए आज से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन मौसम खराब रहने पर हेलिकॉप्टर को शटल की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हेली सेवा संचालन शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम उत्तराखंड में पहुंची है। टीम ने गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। साथ ही हेली कंपनियों की ओर से तैनात पायलट व अन्य तकनीकी कारणों को भी परखा। हेली सेवा संचालन के लिए छह कंपनियों के सात हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड पहुंच गए हैं। हेली कंपनियों की ट्रायल उड़ान कामयाब रही।
यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा संचालन के लिए तैयारियां पूरी हैं। डीजीसीए टीम ने साथ बैठक सकारात्मक रही है। मौसम खराब रहने पर हेलिकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति नहीं होगी। सभी कंपनियों की शटल पर निगरानी रखी जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India