Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना आज हुई जारी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना आज हुई जारी

नई दिल्ली 02 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना आज जारी हो गई।इसके साथ ही इस चरण में नौ राज्‍यों के 71 मतदान निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

इस चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा। 9 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे, अगले दिन पर्चों की जांच होगी और 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

उत्‍तर प्रदेश में चौथे चरण में 13 सीटों के चुनाव के लिए नामांकन आज शुरू हो गया।आज जिन सीटोंके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं उनमें शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव,फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर शामिल हैं। झारखण्‍ड में तीन लोकसभा सीटों- चतरा, पलामू और लोहरदग्‍गा में चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे।