एशिया कप 2025 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट अब पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच आज यानी 17 सितंबर को होने वाले अहम मैच में अपनी भूमिका नहीं निभाएंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दबाव के बाद आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सभी मैच से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब यूएई के खिलाफ मैच में रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी के तौर पर देखा जा सकता है।
PAK vs UAE मैच से बाहर हुए Andy Pycroft
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद खड़ा हुआ था। जहां 7 विकेट से मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के शिकारों के सम्मान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।
इससे पीसीबी नाराज हो गई और उन्होंने ये आरोप लगाया कि यह सब पायक्रॉफ्ट के कहने पर हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि टॉस के दौरान पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को भारतीय कप्तान सूर्या से हाथ नहीं मिलाने को कहा था।
इसी वजह से पीसीबी ने आईसीसी में भी मैच रेफरी एंडी की शिकायत की थी। उन्होंने एंडी को पूरे टूर्नामेंट से हटाने की भी मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया। लेकिन अब समझौते के तौर पर उन्हें यूएई के खिलाफ मैच से हटाया गया है।
ये फैसला इसलिए भी लिया गया होगा, क्योंकि पीसीबी ने ये तक धमकी दे दी थी कि अगर वो मैच रेफरी एंडी को नहीं हटाते तो वह टूर्नामेंट से बॉयकॉट कर लेंगे।
पाकिस्तान या यूएई कौन कटाएगा सुपर-4 का टिकट?
पाकिस्तान और यूएईके लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला है। दोनों टीमों में से जो भी टीम ये मैच आज जीतती है वह एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बना लेगी। अगर आज पाकिस्तान की टीम यूएई को हरा देती है तो उसका सामना फिर 21 सितंबर को भारतीय टीम से फिर से होगा। बता दें कि आज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाना है, जहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी।
पाकिस्तान की टीम ने अब तक दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है और वह ग्रुए-ए की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि यूएई की टीम ने भी दो में से एक मैच जीता है, लेकिन खराब नेट रन रेट (-2.030) की वजह से वह तीसरे पायदान पर मौजूद है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India