Thursday , September 18 2025

10 दिन में बड़े-बड़े शेयरों से बेहतर रिटर्न, 25 रुपये वाला ये स्टॉक एक दिन में 16% उछला

शेयर बाजार में 18 सितंबर को बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, और मार्केट की इस तेजी में 25 रुपये का एक शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गया। खास बात है कि यह स्टॉक एक नामी आईटी कंपनी से डीमर्ज हुई कंपनी का है। दरअसल एसटीएल नेटवर्क लिमिटेड 16 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 29.44 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।

एसटीएल नेटवर्क्स लिमिटेड, हाल ही में अपनी मूल कंपनी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) से अलग होने के बाद, 4 सितंबर, 2025 को स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुई है।

शेयर का ओपन, लो और हाई प्राइस
एसटीएल नेटवर्क लिमिटेड के शेयर 17 सितंबर को 25.26 रुपये पर क्लोज हुए थे और 18 सितंबर को 27.55 रुपये पर ओपन हुए। इंट्रा डे में इस स्टॉक ने 29.44 रुपये का हाई लगा दिया, जबकि लो 27.55 रुपये रहा। एक और खास बात है कि एसटीएल नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों ने महज 10 दिनों में 35 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है। एनएसई पर इस शेयर ने 4 सितंबर से कारोबार करना शुरू किया था।

डीमर्जर के बाद लिस्टिंग
एसटीएल नेटवर्क्स लिमिटेड का गठन मूल कंपनी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) से अलग करके किया गया था। यह कंपनी एक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और आईटी सर्विसेज कंपनी है जो टेलिकॉम ऑपरेटर्स, क्लाउड कंपनियों और बड़े बिजनेस वेंचर्स के लिए एडवांस नेटवर्क सॉल्युशन ऑफर करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 1405 करोड़ रुपये है। बता दें कि स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों का भाव 125 रुपये है और यह स्टॉक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।