Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / रसोई गैस, हवाई ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध

रसोई गैस, हवाई ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध

रायपुर  02अप्रैल।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस, हवाई ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने आज यहां जारी बयान में केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में रसोई गैस की कीमत 300 से 400 रूपया हुआ करती थी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में 400 से 1000 रूपयें का दर पार कर चुकी है। पिछले माह 01 मार्च को 42 रुपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी।एक अप्रैल को फिर से रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए।

उन्होने कहा कि भाजपा मोदी सरकार 2014 में लोकसभा चुनाव में जिस महंगाई की दुहाई देकर देश की जनता से वोट प्राप्त किया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी वही मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, यह सरासर धोखा है।