नई दिल्ली 21 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सात दिनों की अमरीका यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं।
श्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा में गरीबी उन्मूलन के विभिन्न उपायों, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और समावेशन जैसे विषयों पर चर्चा होनी है।
प्रधानमंत्री कल ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे। भारतीय समुदाय के इस आयोजन हाउडी मोदी में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भी उनके साथ होंगे। श्री मोदी ने कहा कि भारतवंशियों के कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति की उपस्थिति भारत की व्यापक पहुंच के प्रमाण में मील का पत्थर साबित होगी।