Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान में आई तेजी

राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान में आई तेजी

नई दिल्ली 03अप्रैल।चुनाव की तिथि नज़दीक आने के साथ ही देशभर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान में तेजी आ गई है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट, पश्चिम बंगाल में कोलकाता और न्यू जलपाईगुडी तथा महाराष्ट्र में गोंदिया में जनसभाएं करेंगे।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड में उत्तरकाशी तथा जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर और राजौरी में रैलियां करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज नगालैंड के दीमापुर और असम में उत्तरी लखीमपुर तथा गोलाघाट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।श्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वे कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भी चुनाव रैली में भाषण देंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी उत्तरी बंगाल के कूच बिहार जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।