कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम रावसवाही में शनिवार रात कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां हाई वोल्टेज करंट की चपेट में 6 लोग आ गए। जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन झुलस गए। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहा है। झुलसे लोगों का विश्रामपुरी अस्पताल में उपचार जारी है।
विश्रामपुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक मृतक के भाई ने पूरी घटना के लिए आयोजन समिति को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य राम चरण शोरी ने सरकार से तीनों मृतकों व दोनों घायलों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे की है, जहां रात्रिकालीन कबड्डी मैच के दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे। तभी एकाएक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी तूफान चलने लगा। चूंकि कार्यक्रम का टेंट 11 केवी बिजली सप्लाई के ठीक सामने लगा था। ऐसे में जब आंधी तूफान चली तो टेंट जाकर 11 केवी बिजली तार से जा टकराया।
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने पर झुलसे छह युवकों को तत्काल निजी वाहन में विश्रामपुरी अस्पताल लगाया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 2 लोंगो की स्थिति गंभीर है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं एक युवक को हल्की चोट आई है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India