बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना सनावल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय सीमा से डीजल की अवैध तस्करी कर रहे दो आरोपियों को बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 540 लीटर डीजल सहित वाहन जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 सितंबर 2025 को थाना सनावल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से बोलेरो वाहन क्रमांक UP70 BE 3092 में भारी मात्रा में अवैध डीजल लाकर छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर क्षेत्र में बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्रिशुली रोड स्थित पचावल पुलिया के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका।
तलाशी के दौरान वाहन से 18 प्लास्टिक जरीकेन में भरा कुल 540 लीटर डीजल बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹51,300 बताई जा रही है। वाहन की कीमत लगभग ₹2,50,000 आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी डीजल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीरज कुमार पिता सरमन (27 वर्ष) निवासी मनरूटोला थाना बभनी, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) तथा संदीप कुमार पिता रामबरन (23 वर्ष) निवासी सागोबांध, थाना बभनी, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) बताए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 287, 3(5) बीएनएस एवं 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India