Saturday , November 1 2025

छत्तीसगढ़: पीएम मोदी सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचे। वहां ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत ‘जीवन का उपहार’ समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जन्मजात हृदय रोगों से जूझ चुके और सफलतापूर्वक इलाज पा चुके 2500 बच्चों से आत्मीय बातचीत की। प्रधानमंत्री ने बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके साहस और मुस्कान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का जीवन और उनकी मुस्कान ही मानवता के लिए सच्चा उपहार है। प्रधानमंत्री ने अस्पताल द्वारा नि:शुल्क हृदय उपचार की इस पहल को अद्भुत सेवा भावना बताया और कहा कि यह कार्य ‘सेवा ही संकल्प’ के भाव को साकार करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। यह भव्य संग्रहालय उन आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा की।

50 करोड़ की लागत से बना अनूठा डिजिटल संग्रहालय

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय देश का पहला डिजिटल संग्रहालय है। इसकी डिज़ाइन, अवधारणा और तकनीकी संरचना आधुनिकतम मानकों पर आधारित है। संग्रहालय में अत्याधुनिक वीएफएक्स टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्शन सिस्टम, डिजिटल स्क्रीन, और मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आगंतुक हर कथा को डिजिटल माध्यम से अनुभव कर सकेंगे।

यहां जानें पीएम मोदी का शेड्यूल

सुबह 9:40 बजे वायु सेना के विमान से माना एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे।

सुबह 10 बजे ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी 2500 बच्चों से बातचीत करेंगे।

सुबह 10:45 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे।

सुबह 11:45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

दोपहर लगभग 1:30 बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

दोपहर लगभग 2:30 बजे छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे। राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ

शाम 4:30 बजे दिल्ली के लिए वापस होंगे।