मथुरा में 25 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह और एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी मंगलवार को मथुरा पहुंच गए हैं। आठ कंपनी पीएसी और चार हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
पांचजन्य प्रेक्षाग्रह में हुई बैठक के दौरान एडीजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक, चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। आने-जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती होगी। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा घेरा बहुस्तरीय होगा, जिसमें पुलिस, पीएसी और खुफिया एजेंसियां मिलकर काम करेंगी। एडीजी ने कहा कि किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग समयबद्ध ढंग से अपनी भूमिका निभाएं। प्रत्येक अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें। बैठक के दौरान डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार समेत प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी आया फोर्स
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन टीमों की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। कड़ी सुरक्षा के लिए फिरोजाबाद, आगरा समेत अन्य जिलों से भी फोर्स आया है। आठ कंपनी पीएसी और चार हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं मंगलवार को दिल्ली के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा में डेरा डाल लिया है। इधर, ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन होगा।
राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण
राष्ट्रपति दौरे पर सीएम योगी के आने की अटकलों पर विराम लग गया है। उनके स्थान पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। वह सुबह वृंदावन के छटीकरा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ स्वागत के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम स्थलों के लिए रवाना होंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सीएम योगी के आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					