Monday , November 24 2025

बलरामपुर जिले में 10 हजार 320 बोरी अवैध धान और 16 वाहन जब्त

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में धान के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

कलेक्टर के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने अब तक जिले के विभिन्न हिस्सों से 10,320 बोरी अवैध धान जब्त किया है, साथ ही परिवहन में उपयोग किए जा रहे 16 वाहनों को भी कब्जे में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि अवैध कारोबार को रोका जा सके।

टीम में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं, जो नियमित रूप से जांच और छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि अवैध धान व्यापार में शामिल कोचियों और दलालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन ने किसानों और आम नागरिकों से अपील की है कि यदि ऐसे किसी अवैध भंडारण या परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। साथ ही विश्वास दिलाया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।