
लखनऊ, 25 सितम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 8 अक्टूबर को रामपुर जाएंगे और पार्टी के संस्थापक सदस्य आज़म खान से मुलाकात करेंगे। लगभग दो साल बाद जेल से रिहा हुए आज़म खान से मिलने के कार्यक्रम की पुष्टि खुद अखिलेश यादव ने की है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से निजी विमान से बरेली पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रामपुर जाएंगे। इस दौरान रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी भी उनके साथ हो सकते हैं।
गौरतलब है कि नदवी को सपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था, जबकि यह फैसला आज़म खान की इच्छा के विपरीत माना गया था।
आज़म खान की रिहाई और बयान
मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हुए आज़म खान ने बसपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया था। वे अब तक 10 बार रामपुर से विधायक रह चुके हैं। उनके खिलाफ जमीन कब्जाने और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जिन्हें वह राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं।
उनकी हालिया रिहाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय से ‘क्वालिटी बार’ भूमि अतिक्रमण मामले में जमानत मिलने के बाद हुई। यह वही मामला है जिसमें एफआईआर दर्ज होने के लगभग पांच साल बाद दोबारा जांच में उनका नाम जोड़ा गया था।
रिहाई के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर 2027 में सपा सत्ता में आती है तो आज़म खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
आज़म खान का रुख
77 वर्षीय आज़म खान ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं बेदाग साबित होऊंगा। उच्च न्यायालय से न्याय मिलेगा और अगर जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च न्यायालय से भी।”
दल बदल की अटकलों पर उन्होंने स्पष्ट किया, “हमारे पास चरित्र है और हम बिकाऊ नहीं हैं। पद पर रहना या न रहना मायने नहीं रखता, बल्कि लोगों का प्यार और सम्मान ही असली पूंजी है।”
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					