Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जे पी नड्डा होंगे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

जे पी नड्डा होंगे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली 17 जून।भाजपा के वरिष्‍ठ नेता जे पी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष चुना गया है।

पार्टी मुख्‍यालय पर हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में आज यह फैसला लिया गया। श्री नड्डा भाजपा सदस्‍यता अभियान और संगठन के चुनावों के संपन्‍न होने तक कार्यकारी अध्‍यक्ष बने रहेंगे।

वरिष्‍ठ पार्टी नेता राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि पार्टी ने अमित शाह के नेतृत्‍व में कई चुनाव जीते।श्री शाह के गृहमंत्री बनने के बाद उन्‍होंने स्‍वयं ही पार्टी अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी किसी और को सौंपने की बात कही थी जिसका स्‍वागत संसदीय बोर्ड के सभी सदस्‍यों ने किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वरिष्‍ठ नेताओं ने बैठक में हिस्‍सा लिया।