Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / सेना की गतिविधि पर प्रचार में उल्लेख नही करने के फिर आयोग ने दिए निर्देश

सेना की गतिविधि पर प्रचार में उल्लेख नही करने के फिर आयोग ने दिए निर्देश

नई दिल्ली 06 अप्रैल।निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलोंऔर उम्‍मीदवारों को चुनाव प्रचार में रक्षा बलों की गतिविधियों के उल्‍लेख के खिलाफफिर से आगाह किया है।

आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को लोकसभा चुनाव के दौरानआचार संहिता उल्‍लंघन संबंधी परामर्श जारी किया है। आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार जाति और सांप्रदायिक भावना के आधार पर नहीं होना चाहिए।

निर्वाचन आयोग ने परामर्श में कहा कि भाषणों या पोस्‍टरों में मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा और किसी भीधार्मिक स्‍थल का इस्‍तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं होना चाहिए।