
लखनऊ 28 सितम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को चौपट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं मिल रहा और लोग मजबूरन निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।
श्री यादव ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। सरकारी अस्पतालों में न तो पर्याप्त दवाएं हैं और न ही आवश्यक सुविधाएं। यहां तक कि राजधानी के बड़े अस्पतालों में भी मरीजों को वेंटीलेटर और बेड तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों, महिला डॉक्टरों, नर्सों और तकनीकी स्टाफ की भारी कमी है। सरकार बजट सरप्लस का दावा करती है, लेकिन स्थायी भर्ती और जरूरी सुविधाओं की अनदेखी कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार समाजवादी शासनकाल में बने मेडिकल संस्थानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कैंसर इंस्टीट्यूट और अन्य बड़े संस्थान बजट के अभाव में प्रभावित हो रहे हैं। यहां तक कि लखनऊ का सिविल अस्पताल भी सही ढंग से संचालित नहीं हो पा रहा।
श्री यादव ने कहा कि जिलों के अस्पतालों की स्थिति भी बेहद खराब है। कहीं बिजली नहीं, कहीं सर्वर डाउन, तो कहीं जांच की मशीनें बंद रहती हैं। मेडिकल कॉलेजों के नाम पर इमारतें तो हैं, लेकिन गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधाएं नदारद हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आंकड़ों और झूठे दावों से जनता को गुमराह कर रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार तभी होगा, जब भाजपा सत्ता से बाहर होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India