नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जहाँ से दो बड़े बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए।
जानकारी के मुताबिक, जिला बल सुकमा और कोबरा 203 बटालियन की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 26 सितंबर को कैम्प मेट्टागुड़ा से टीम ईरापल्ली और कोईमेंटा के जंगल-पहाड़ियों की ओर रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की गुप्त हथियार फैक्ट्री का पता चला, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफलता को नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम बताया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे और तेज की जाएँगी, ताकि क्षेत्र से नक्सलवाद की जड़ों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
नक्सलियों की फैक्ट्री में ये मिले सामान
वर्टिकल मिलिंग मशीन – 01
बेंच वाइस – 03
बीजीएल लांचर (बड़ा) – 02
बीजीएल शेल (खाली) – 12
बीजीएल हेड्स – 94
हैंड ग्राइंडर मशीन – 01
लकड़ी के राइफल बट – 06
भरमार का ट्रिगर मैकेनिज्म – 01
भरमार ट्रिगर मैकेनिज्म (पिस्टल ग्रिप सहित) – 01
सोलर बैटरी – 04
बोरवेल ड्रिलिंग बिट (10 फीट) – 01
गैस कटर हेड्स – 02
डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स – 03
मेटल मोल्डिंग पॉट्स – 06
स्टील वाटर पॉट्स – 02
एल्युमिनियम पॉट – 01
आयरन कटर व्हील्स – 06
टैपिंग रॉड – 01
आयरन स्टैंड – 01
स्टील पाइप पीस (BGL हेतु) – 80
आयरन स्क्रैप्स – बड़ी मात्रा में
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India