रायपुर 20 जुलाई।छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज विधानसभा में रायगढ़ जिले में डीबी पावर कम्पनी द्वारा निर्धारित मात्रा से कई गुना फ्लाईऐश डम्प करने के मामले की जांच करवाने की घोषणा की।
कांग्रेस सदस्य प्रकाश नायक ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि डीबी पावर कम्पनी ने निर्धारित मात्रा से कई गुना फ्लाईऐश डम्प किया है जिससे पर्यावरण के नुकसान के साथ ही लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि डीबी पावर को 28 हजार टन फ्लाईऐश डम्प करने की अनुमति हैं जबकि कम्पनी से महज 27 हजार 365 टन ही फ्लाईऐश डम्प किया है।इस कारण इसकी जांच करवाने की कोई आवश्यकता नही है।
श्री नायक ने कहा कि कम्पनी को अनुमति 28 हजार टन की है जबकि उसने मौके पर दो लाख 80 हजार टन फ्लाईऐश डम्प कर रखा हैं।उन्होने मंत्री से इसकी जांच करवाने का अनुरोध किया।मंत्री ने इसके बाद मामले की जांच करवाने की घोषणा की।कांग्रेस के ही सदस्य राम कुमार यादव ने आरकेएम पावर द्वारा भी फ्लाईऐश डम्प को गावं में सड़क के किनारे फेंकने की शिकायत की जिसकी भी जांच करवाने का मंत्री ने आश्वासन दिया।