Tuesday , September 16 2025

कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को दिया धोखा – मोदी

बालोद 06 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा देने और नक्सलवाद पर नियंत्रण करने में असफल रहने का आरोप लगाया है।

श्री मोदी ने आज यहां एक चुनावी सभा में कांग्रेस पर कड़े हमले करते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य में सरकार में रहते नक्सल हिंसा को खत्म करने का पूरा प्रयास किया लेकिन राज्य के कांकेर जिले में कल ही सुरक्षा बलों के जवान नक्सल हिंसा के शिकार बने है।एक तरफ इस इलाकों में जान की बाजी लगाकर जवान सेवा कर रहे है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ढकोसला पत्र में इस इलाकों में जान की बाजी लगाने वालों इन जवानों से रक्षा कवच छीनने की बात कहीं गई है।

श्री मोदी ने कांग्रेस पर कर्जमाफी का भी झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में यह वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है।कांग्रेस की नियत गरीब किसानों का भला करना नही बल्कि अपनी तिजोरी भरना है।उन्होने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आयुष्मान योजना को भी बन्द किए जाने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को वितरित किए जाने में बाधा पहुंचाने के लिए लाभार्थियों की आधी अधूरी सूची उपलब्ध करवाने का आरोप लगाया।

उन्होने राज्य की कांग्रेस सरकार पर रमन सरकार के शुरू किए अच्छे कार्यों को रोकने और राज्य में सत्ता में आने के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग का व्यापार शुरू करने का आरोप लगाते हुए लोगो से कहा कि विधानसभा चुनावों में वह झूठ का जाल फैलाने में सफल रही थी लेकिन इस बार वह सजग रहे।उनका दिया गया हर वोट उन्हे मजबूत करेगा।

श्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सेना को कमजोर करने के लिए जबकि वह सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्थन मांग रहे है।उन्होने कहा कि ..कांग्रेसी दल को जिताने के लिए जबकि वह देश को जिताने की लड़ाई लड़ रहे है।कांग्रेसी जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने की जबकि हम एक एक पाई का सही इस्तेमाल करने की लड़ाई लड़ रहे है।वह आतंकवादियों एवं अलगाववादियों को छूट देने और सेना एवं सुरक्षा बलों को इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मिले विशेष रक्षा कवच को हटाने के लिए लड़ रहे है जबकि हम सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लड़ रहे है..।