मुख्यमंत्री ने झुग्गीवासियों को सम्मानजनक जीवन और सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं देने के अपने वादे को भी दोहराया है। उन्होंने कहा कि झुग्गियों को तोड़े जाने की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पक्का घर दिए बिना कोई भी झुग्गी नहीं हटाई जाएगी। उन्होंने झुग्गीवासियों को सम्मानजनक जीवन और सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं देने के अपने वादे को भी दोहराया है। उन्होंने कहा कि झुग्गियों को तोड़े जाने की अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने रविवार को शालीमार बाग विधानसभा में झुग्गी-झोपड़ी इलाकों का दौरा किया और वहां चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने आउटर रिंग रोड पर नेहरू कैंप में 24 सीटों वाले जनसुविधा केंद्र का शिलान्यास भी किया। यह जनसुविधा केंद्र बन जाने से यहां के लोगों की शौचालय की समस्या बहुत हद तक खत्म हो जाएगी।
सीएम गुप्ता ने पीतमपुरा झुग्गी इलाके में ए-यू ब्लॉक एकता कैंप में सीसी पेवमेंट कार्य का उद्घाटन किया। यू-वी ब्लॉक के पास एमसीडी की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया, जहां 20 सीटों वाला नया जनसुविधा केंद्र जल्द बनेगा। उन्होंने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया।
विकास की दौड़ में कोई पीछे नहीं छूटेगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि झुग्गी के बच्चों के लिए साफ-सुथरा पार्क तैयार किया जाएगा, जिसमें झूले लगाए जाएंगे। सरकार झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हर नागरिक को जल, सड़क, शौचालय और स्नानघर, पार्क, स्ट्रीट लाइट जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि कोई नागरिक विकास की दौड़ में पीछे न रह जाए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India