मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दौरे पर हैं। रविवार की सुबह उन्होंने देवीपाटन मंदिर में मां पांटेश्वरी के दर्शन कर उनके पांव पखारे। इसके बाद आरती की। यहां से वह गोशाला पहुंचे। वहां पर गायों को चना… गुड़ और रोटियां खिलाकर गोसेवा की।
इसके बाद सीएम ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की। बच्चों को दुलारा और टाफियां दीं। बताते चलें कि सीएम योगी शनिवार की रात यहां पहुंचे थे। उस समय मंदिर में दर्शन करके विश्राम को चले गए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम यहीं मंदिर में ही किया था।
826 करोड़ की 124 परियोजनाओं की दी सौगात
मंदिर से निकलने के बाद सीएम धुधुलपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी योजनाओं पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही 826 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम को सुनने के लिए भारी संख्या में जनसमूह पहुंचा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India