कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोना और चांदी अपनी रफ्तार पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह 9.17 बजे ही चांदी में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। 1 किलो चांदी में 1845 रुपये की बढ़ोतरी नजर आ रही है। वहीं सोने में सुबह 9.18 बजे 835 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है।
कितनी है सोने की कीमत?
सुबह 9.27 बजे 10 ग्राम सोने का भाव 114547 रुपये चल रहा है। इसमें 759 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। सोने ने अब तक 114300 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 114,627 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
कितनी है कीमत?
सुबह 9.30 बजे 1 किलो चांदी की कीमत 143140 रुपये चल रही है। इसमें 143968 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड और 141758 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड बनाया है। चांदी में इस समय 1251 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिल रही है।
IBJA में 26 सितंबर को चांदी की कीमत 137040 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है।
आपके शहर में कीमत?
शहर सोने का भाव चांदी की कीमत
पटना ₹115,170 ₹142,780
जयपुर ₹115,210 ₹142,840
कानपुर ₹115,260 ₹142,890
लखनऊ ₹115,260 ₹142,890
भोपाल ₹115,350 ₹143,010
इंदौर ₹115,350 ₹143,010
चंडीगढ़ ₹115,220 ₹142,920
पटना में आज सोने की कीमत सबसे कम है। यहां 10 ग्राम सोने का दाम 115,170 रुपये दर्ज किया गया है। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में सोने की कीमत सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 115,260 रुपये दर्ज किया गया है।
अगर चांदी की बात करें तो पटना में चांदी भी सबसे सस्ती मिल रही है। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 142,780 रुपये दर्ज की गई है। भोपाल और इंदौर में चांदी की कीमत सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। यहां 1 किलो चांदी का भाव 143,010 रुपये दर्ज किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India