भोपाल/नई दिल्ली 08 अप्रैल।आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निकट सहयोगियों के परिसरों पर छापों में 14 करोड़ रूपये की अघोषित नकदी बरामद की है। कर चोरी और हवाला लेनदेन के आरोपों में दिल्ली और भोपाल सहित 52 स्थानों पर छापे मारे गए।
श्री कमलनाथ के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेन्द्र मिगलानी और अन्य की 281 करोड़ रूपये की अघोषित लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
इस बीच राजनीतिक बदले की भावना के कार्रवाई होने के आरोपो के बाद निर्वाचन आयोग ने राजस्व विभागके प्रशासनिक नियंत्रण में काम कर रही सभी प्रवर्तन एजेंसियों को परामर्श दिया है किउनकी कार्रवाई पूरी तरह तटस्थ, निष्पक्ष और भेदभाव रहित होनी चाहिए। राजस्व सचिव को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आचार संहिता लागू रहने के दौरान चुनाव केलिए अवैध धन के संदिग्ध इस्तेमाल के मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी जानी चाहिए।