Friday , October 3 2025

अमित शाह आज आएंगे रायपुर; कल बस्तर दशहरा में करेंगे शिरकत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानि शुक्रवार को रात आठ बजे विशेष विमान से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे नवा रायपुर के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। उनका यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

शुक्रवार रात आठ बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे नवा रायपुर के एक निजी होटल जाएंगे। वहां पर रात में आराम करेंगे। इस दौरान प्रदेश के सीनियर बीजेपी नेताओं के साथ कई सियासी मुद्दों पर बैठक कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शाह राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीतियों पर नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।