Monday , January 20 2025
Home / MainSlide / मोदी एवं राहुल ने दंतेवाड़ा हमले की निन्दा की

मोदी एवं राहुल ने दंतेवाड़ा हमले की निन्दा की

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 09 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्‍तीसगढ़ में माओवादी हमले की निंदा की है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि इन शहीदों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी के निधन से उन्‍हें गहरा दुख पहुंचा है।

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने छत्‍तीसगढ़ में हुए माओवादी हमले को अत्‍यन्‍त दुखद करार दिया।एक ट्वीट में श्री गांधी ने हमले में शहीद हुए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्‍त परिवारों के साथ सम्‍वेदना व्‍यक्‍त की है।