Thursday , October 9 2025

आरएसएस और बजरंग दल रायपुर महानगर का 40वां स्थापना दिवस मना

रायपुर आमापारा शीतला मंदिर में आरएसएस और बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया गया। 8 अक्टूबर 1984 को स्थापित हुआ हिन्दू युवाओं का एक मात्र संगठन है, जिसने विगत 41 वर्षों में हिन्दू समाज के मान बिन्दुओं की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक शुभम नाग रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रामदरबार भारत माता की चित्र पर पुष्प-दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। प्रांत संयोजक शुभमनाग का क्तव्य हुआ। विश्व हिंदू परिषद रायपुर महानगर जिला मंत्री बंटी कटरे ने बताया कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार का व्रत लेकर हिन्दू युवकों को संगठित कर नशा मुक्ति,गौ रक्षा, हिन्दू कन्या रक्षा,धर्म रक्षा का कार्य करने वाले देश भक्त संगठन विहीप का युवा इकाई बजरंग दल का आज स्थापना दिवस है।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित हुआ ये सब हनुमान जी के बल के सहारे ही संभव हुआ। श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन, बाबरी विध्वंस, अमर नाथ श्राइनबोर्ड की जमीन वापसी, श्रीराम सेतु की रक्षा, गौमाता की रक्षा करने वाला, सामाजिक समरसता, संतों के मार्गदर्शन मे चलने वाला लाखों हिन्दू बहनों को लव जिहाद से बचाने वाला, हिन्दू समाज, हिन्दू धर्म के लिए पूर्ण निष्ठा से अपने प्राणों तक की आहूति देने वाले ऐसे हिन्दू वीरों रणबांकुरों का यह संगठन बजरंग दल है। इसका परिचय ही हिन्दू शौर्य है। ऐसे संगठन की वर्षगांठ पे आप सब को अभिनन्दन बधाई।

मंच का संचालन जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रान्त संयोजक शुभम नाग, प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख यश पाल, जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा, जिला मंत्री बंटी कटरे, जिला सह मंत्री किशोर पटले, यसवंत साहू, देवेंद्र डिकोड़िया, योगेश त्रिपाठी, दीपाली राजपूत, राम देवांगन, भारत साहू, रवि देवांगन, रिसेन पटेल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी आदि मौजूद रहे।