मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई जिलों के दौरे पर हैं। सबसे पहले वे मुरादाबाद जाएंगे। वह सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों और जिले के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
शासन की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिमी यूपी के तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। इसकी शुरुआत वह मुरादाबाद से करेंगे। बरेली से वह हेलिकॉप्टर से सुबह 10:50 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां सीएम एक घंटे तक रहेंगे।
वह 11 से 12 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मंडलभर के जनप्रतिनिधि को बुलाया गया है। इनके अलावा बैठक में जिले के अफसरों भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस बैठक को लेकर शासन से कोई एजेंडा नहीं आया है। संभावना है कि एसआईआर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अधिकारियों से वार्ता करेंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:10 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वह दोपहर 2:45 बजे तक रहेंगे। यहां भी सीएम समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2:50 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India